HomeEntertainmentअल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्प 2 के लिए! जूनियर एनटीआर ने उड़ाया...

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्प 2 के लिए! जूनियर एनटीआर ने उड़ाया अल्लू अर्जुन का मजाक?

Pushpa 2 का फर्स्ट पोस्टर, जिसमें अल्लु अर्जुन के नए लुक ने तहलका मचा रखा है। ट्रिपल RRR फेम एनटीआर ने उड़ाया है, उसका मजाक! इन दोनों के बीच का ये मजाक अभी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्योंकि जूनियर एनटीआर के इस जवाब पर अल्लु अर्जुन ने भी जवाब दिया है। तो इन दोनों ने आकर ऐसा एक दूसरे को क्या कहा, “आइये जानते है इस पोस्ट में। 

Pushpa 2 को लेकर अभी हाइब बनी हुई है। सभी इसके लिए ट्रेलर और टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अल्लु अर्जुन के बर्थडे पर Pushpa The Rule के मेकर्स ने अल्लु अर्जुन के फैन्स को एक बड़ा सरप्राइज़ दिया है। गज़ल क्या है कि मेकर्स ने अल्लु अर्जुन के बर्थडे पर एक 3 मिनट 14 सेकंड का वीडियो डाला है। जिसने अभी तहलका मचाया हुआ है। हालांकि इसे टीज़र के तौर पर नहीं डाला गया है, बल्कि एक अनाउसमेंट विडिओ के तौर पर डाला गया है।

जिसमें पुष्पा के बारे में ही बताया गया है और साथ में पुष्पा की कुछ झलकियां भी दिखाई गई है। शायद मेकर्स का प्लैन इस विडीओ से Pushpa 2 के लिए हाइप क्रिएट करना था। और आज आप देख सकते हो कि उनका प्लैन कामयाब रहा। और क्योंकि अल्लु अर्जुन का बर्थडे था तो हाइप और भी ज्यादा बढ़ गई। कई सेलिब्रिटीज़ के इस पर रिऐक्शन आए। 

जूनियर एनटीआर ने उड़ाया अल्लू अर्जुन का मजाक?

जिन्होंने अल्लु अर्जुन को बर्थडे विश के साथ, Pushpa 2 के धासु Glimpse की भी बधाई दी। अब इसी को लेकर जूनियर एनटीआर ने, बड़ा फनी ट्वीट किया है। जूनियर एनटीआर लिखते हैं की, जन्मदिन की शुभकामनाएं भाई! अल्लु अर्जुन आपका दिन अच्छा रहे। अब इसके रिप्लाइ में, अल्लु अर्जुन ने लिखा है। तुम्हारी प्यार भरी शुभकामनाओं के लिए थैंक यू भाई और वोर्म हगस! 

इस पर एनटीआर ने काफी फनी रिप्लाय दिया है उन्होंने लिखा, सिर्फ हगस से काम चलाओगे, या फिर पार्टी भी दोगे भाई। और इस बार फिर से अल्लु अर्जुन का रिऐक्शन आया है की, मैं आ रहा हूँ दोस्तों। इस तरह से ट्विटर पर इन दोनों भाइयों के बीच मजेदार कन्वर्सेशन हुआ। जिसे सारा इंडिया देख रहा था। वैसे जूनियर एनटीआर ऐसे मजेदार ट्वीट के लिए ही जाने जाते हैं, पर क्या आपने अल्लु अर्जुन का वो अनाउंसमेंट वीडियो देखा है? मुझे कमेंट में जरूर बताना।

यह भी पढ़ें:- Pushpa 2 के लिए Allu Arjun ने बढ़ाई इतने करोड़ Fees, जानकर Bollywood के उड़ जाएंगे होश !

Sonu Roy
Welcome to Ottji, an Entertainment Website that Provides Latest news, Reviews and Updates on Movies, Web Series and more! that informs and Entertains all Our Viewers.
RELATED ARTICLES
- Google Ads -

Entertainment

- Google Ads -
error: Content is protected !!