Kanguva Movie Review in Hindi | फिल्म देखें या फिर नहीं?

तो भाई आज तक तमिल मूवीज में हजार करोड़ क्रॉस करना पूरी फिल्म इंडस्ट्री का सपना बन चुका है। Kalki, Thangalaan, Ayalaan, Maharaja व The Greatest of All Time और बैक टू बैक बहुत सारी फिल्में आई कोई यह काम नहीं कर पाया।

लेकिन फाइनली एक ऐसा सिनेमा जिस पर सब कुछ डिपेंड करता है वो फिल्म जो तमिल इंडस्ट्री को भी पैन इंडिया लेवल पे चैंपियन बना सकती है। इशारा समझे Kanguva movie सूर्या का कमबैक सिनेमा है। ये उस 2 मिनट के तबाही कैमियो के बाद जिसने पूरे दो घंटे की Vikram movie से बाकी सारे एक्टर्स को‌ गायब सा कर दिया था।

इजी शब्दों में बोलूं तो Kanguva को वो काम करने की जिम्मेदारी दी गई है, जो बाहुबली ने किया था। पूरे साउथ सिनेमा के लिए राजा मौली से पंगा लेना है। और शायद आगे जो मैं बोलने वाला हूं उस परे आपको भरोसा नहीं होगा बट बाहुबली को टक्कर देने वाला फाइनली कोई आ गया है।

Kanguva Movie Review in Hindi

Kanguva Movie Review in Hindi | फिल्म देखें या फिर नहीं?

सूर्या, बॉबी देवल, दिशा पाटनी और योगी बाबू लीड रोल्स में फिल्म शुरू होती है। Kanguva इस फिल्म को शिवा सर ने डायरेक्ट किया है। सूर्या ने फ्रांसिस नाम के एक आदमी का रोल किया है। बेसिकली वो एक बाउंट हंटर है जो पुलिस के लिए काम करता है। यानी पुलिस के कहने पर लोगों को पकड़ता है और उसके बदले में पैसे लेता है।

खैर एक मिशन के दौरान फ्रांसिस को एक बच्चा मिलता है उसे, तुरंत कोई कनेक्शन महसूस होता है। फिर कहानी पहुंचती है आज से 1500 साल पहले, साल है 1070 में, हमें पांच टापू और वहां रहने वाले समुदायों के बारे में बताया जाता है। उनमें से एक है पेरु माची सूरिया का जो कैरेक्टर है।

कंगवा वहां के मुखिया का बेटा है उनकी दुश्मनी है उदय गंड के समुदाय से बताया जाता है, कि उदर जो है वो बहुत क्रूर किस्म का आदमी है। एकदम निर्दय उसका रोल बॉबी देओल ने किया है। उनके साथ भूत काल में ऐसा क्या होता है, जिसे उसे अपने वर्तमान में पूरा करना है। पूरी फिल्म इसी एक धागे से बांधने की कोशिश की गई है।

यह पढ़े – Vaa Vaathiyaar 2024 Upcoming Movie Cast, Story, Release date

Kanguva Movie First day Public Reaction and Response

Kanguva movie स्पेशल है लेकिन चार अच्छी बातें हैं, तो चार बुरी बातें भी हैं मेरे पास। तारीफ भी करूंगा और बुरी बातें भी बताऊंगा। इसलिए टिकट बुक करने में जल्दबाजी बिल्कुल मत करना देखो पहले तो जरूरी बातें जो हर किसी को पता होना चाहिए। फिल्म में दो दुनिया है, शिवा ने जिस स्केल पर पुराने जो दुनिया है उसको माउंट किया है वो तारीफ के काबिल है।

फिर चाहे वो किरदारों की कॉस्ट्यूम हो या उनके प्रॉप्स देखकर लगता है कि उस मामले में बहुत इन्वेस्टमेंट हुई है। बस यही बात कहानी के कॉन्टेक्स्ट में नहीं कही जा सकती फिल्म जब कंगवा के दुनिया को बेहतरीन ढंग से पेश करने की कोशिश हुई है।

Kanguva Movie Story

लेकिन दिक्कत यही है कि ये सिर्फ चुनिंदा पल है हर फिल्म को आप इस बात से याद रखते हैं कि उसने आपको क्या महसूस करवाया अंत में सहीगलत के पार सिर्फ इमोशन रह जाता है और कंगवा कुछ भी महसूस नहीं करवा पाती।

हिंदी में डबिंग कुछ खास नहीं थी डायलॉग्स उल्टे पल्टे थे लेकिन सूर्या जिस एनर्जी के साथ फिल्म में ओरिजिनल बातें बोल रहे थे आंखें हट ही नहीं रही थी। फिल्म के साथ प्रॉब्लम क्या है, एक नहीं टोटल चार बड़ी शिकायतें हैं।

फिल्म जरूरत से ज्यादा लाउड हो जाती है। 90 पर सिनेमा सिर्फ चीखना चिल्लाना है। जो डायलॉग बोला गया उसको फील करने का टाइम ही नहीं मिलेगा। इमोशंस दिखाए जा रहे हैं, बट शोर शराबे में सब कुछ इधर-उधर मिस हो जाता है।

इसे पढ़े – Game Changer Movie Release date, Cast, Story Film Review 2025

Kanguva Movie देखें या फिर नहीं?

मैं आपको कंगवा का एक्शन और डांस देखकर धोखा मत खाना यह फिल्म एक जबरदस्त ट्रेजेडी पे बेस्ड होने वाली है। इमोशनल सिनेमा है देखो कंगवा एक मसाला फिल्म है। जिसे फैमिली के साथ बैठ के आराम से एंजॉय कर सकते हो सीटी ताली बजाने का मौका भी मिलेगा और दिमाग भी चलाना पड़ेगा।

Kanguva Movie Review in Hindi | फिल्म देखें या फिर नहीं?

फिल्म में जितना भी एक्शन है उसके पीछे सॉलिड इमोशन है, कहानी में फुल डिटेल्स के साथ बताया जाता है कि यह लड़ाई आखिर हो क्यों रही है बॉबी देवल का लुक Kanguva movie की कहानी सुनोगे तो लगेगा इससे बुरा विलन कोई हो ही नहीं सकता ।

कंगवा सिर्फ मारधाड़ वाली फिल्म नहीं है इसमें कहानी भी है जबरदस्त वाली जो पास्ट और प्रेजेंट के बीच घूम के आपको कंफ्यूज और इंप्रेस दोनों करेगी। सूर्या का परफॉर्मेंस नेक्स्ट लेवल का है वन मैन शो किस चीज को बोलते हैं कंगवा उसका बेस्ट एग्जांपल है।

कंगवा एक स्मार्ट फिल्म है कहानी चालाक है अच्छा हां वैसे हो सके तो फिल्म 3d में जरूर देखना। सारे स्पेशल इफेक्ट्स डाले हैं जो अलग ही, लेवल का थिएटर एक्सपीरियंस देते हैं।

Sonu
Sonu
Hello Friends, My Name is Sonu (Author) मैं एक Full-Time Blogger हूँ। स्वागत है आप सभी का हमारी वेबसाइट ottji.com मे! नई भारतीय वेब सीरीज की रिव्यू और अपडेट आदि देखें ottji.com पर ! रोमांटिक और कॉमेडी वेब सीरीज देखने के लिए गाइड और वेबसीरीज की जानकारी दी जाती हैं। इस समय वेब सीरीज देखने का एक अलग ही क्रेज बना हुआ है। लोगों को इस समय सबसे ज्यादा मजा वेब सीरीज को देखने में आता है। अगर आप भी एक वेब सीरीज लवर हैं, या फिर आप नई-नई वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। तो इस वेबसाइट में आपका स्वागत है! इस वेबसाइट पर मैं एंटरटेनमेंट और वेब सीरीज के लेटेस्ट अपडेट के बारे में अपने विचार साझा करता हूं। यहां पर आपको हमेशा नई-नई बोल्ड वेब सीरीज से जुड़ी जानकारियां पढ़ने को मिलेंगी।
RELATED ARTICLES

Most Popular