HomeEntertainmentKaran Johar ने Deepika Padukone के साथ की ऐसी घिनौनी हरकत? वायरल...

Karan Johar ने Deepika Padukone के साथ की ऐसी घिनौनी हरकत? वायरल हुआ वीडियो

Karan Johar ने Deepika Padukone के साथ की ऐसी घिनौनी हरकत? बॉलीवुड इंडस्ट्री की पावर फूल कपल में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को तो हर कोई जानता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, एक बार दीपिका पादुकोण ने करण जौहर को लेकर ये कहा था कि उनका मन करता है वो करण जौहर को एक जोरदार तमाचा जड़ दे। 

जी हाँ, आपको बताते हैं कि आखिर क्यों करण जौहर को लेकर इतनी बड़ी बात दीपिका पादुकोण ने कही थी। बट आपको बता दें कि इस फ़िल्म इंडस्ट्री में जितना फेमस पॉपुलैरिटी फ़िल्म स्टार्स की काम और फिल्मों को लेकर होती है, उससे कहीं ज्यादा उनके बोले हुए बयानों को लेकर होती है। 

जो काफी ज्यादा बोल्ड होते हैं। ऐसे ही दीपिका पादुकोण ने एक बड़ा बयान दिया था, जब वो पहुँची थी। कॉफी विद करण के शो में हालांकि ये वीडियो कुछ पुराना है। लेकिन देखने में आपको काफी दिलचस्प लगेगा और शायद आपका भी मन कर जाए, जो दीपिका ने कहा! अब वो सच ही हो। 

यह भी पढ़ें:- Urfi Javed ने दिखाया अपना Backless ड्रेस में जबरदस्त Figure, वायरल हुआ वीडियो

ऐसा क्या हुआ था जो Deepika Padukone मारने वाली थी Karan Johar को थप्पड़

पर आपको बता दें कि इस एपिसोड के दौरान कई सारे सवाल करण जौहर पूछते हुए नजर आए, और कई बार वो पर्सनल अटैक करते हुए नजर आते हैं। इसी बीच दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपडा आपको वायरल वीडियो में नजर आएँगे, जोकि करण जौहर की एक एपिसोड में पहुंची थीं। 

इस दौरान दोनों में से किसी ने भी शादी नहीं की थी। दोनों अनमैरिड थी। हालांकि इस एपिसोड में करण जौहर ने दीपिका पादुकोण से ये सवाल पूछा कि क्या ब्रेकअप के बाद भी उनकी गर्दन पर रणबीर कपूर के नाम का टैटू यानी की RK लिखा हुआ है? 

क्या अब उन्हें उसे राजीव खंडेलवाल को डेट करना पड़ेगा। जिससे RK के काम आ जाए? इस पर पहले तो दीपिका हंसते हुए नजर आती है, लेकिन सवाल सुनकर वो सिर्फ इतना कहती है की उनका बहुत मन हो रहा है की वो करण को एक जोरदार थप्पड़ लगा दें।

ऐक्टर्स के इस जवाब और इच्छा को बढ़ावा देते हुए प्रियंका चोपडा ने भी हाँ में हाँ मिलायी। प्रियंका ने कहा कि हाँ भाई किसी को तो मारना ही चाहिए। इसके बाद भी करण जौहर चुप नहीं हुए और बोलते हुए नजर आए, दीपिका का RK टैटू किस तरह RS बन सकता है? 

यह भी पढ़ें:- ऐसा क्या था Janhvi Kapoor के इस बिकिनी Photoshoot में जो नहीं आया बहन Khushi Kapoor को पसंद?

आखिर क्यों Deepika Padukone ने Karan Johar को लेकर दिया ऐसा बयान?

बता दें कि उस समय मैं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को डेट कर रही थी और आज वो उनसे शादी भी कर चुकी हैं। अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने पब्लिकली तब कुछ नहीं कहा था, लेकिन आज वो दोनों पावर फूल कपल है। वेल आपको बता दें कि अक्सर करण जौहर इस तरह के पोस्टल अटैक्स अपने शो में बुलाकर बड़े-बड़े अभिनेताओं से करते रहते हैं! 

कई कलाकारों ने उनके शो में आने से साफतौर पर इनकार भी कर दिया है। हालांकि इस बात पर आपका क्या कहना हैं, आप हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बताओ और आपको क्या लगता है? क्या वाकई कारण जोहर को एक जोरदार चाटे की जरूरत है, या फिर नहीं?

यह भी पढ़ें:- Ranbir Kapoor ने Yeh Jawaani Hai Deewani 2 के सीक्वल पर दिया बड़ा अपडेट?

Sonu Roy
Welcome to Ottji, an Entertainment Website that Provides Latest news, Reviews and Updates on Movies, Web Series and more! that informs and Entertains all Our Viewers.
RELATED ARTICLES
- Google Ads -

Entertainment

- Google Ads -
error: Content is protected !!