HomeEntertainmentहंसने के लिए हो जाइए तैयार Kapil Sharma Show में Krushna Abhishek...

हंसने के लिए हो जाइए तैयार Kapil Sharma Show में Krushna Abhishek की हुई वापसी !

Kapil Sharma Show के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस शो पर चलने वाला शो हंसने के लिए हो जाइए तैयार! नहीं समझ आया? अरे शो पर कृष्णा अभिषेक वापसी कर रहे हैं। इस खबर को उन्होंने खुद कन्फर्म किया है। इस खबर से एक बात तो तय है कि अब कपिल शर्मा के शो पर हँसी का डबल तड़का जरूर लगने वाला है।

इंटरव्यू में, कृष्णा ने बताया कि ये डिसिशन कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव के बाद लिया गया है। उन्होंने इस बात का खुलासा भी किया है की पहले जो प्रोडक्शन और उनके बीच पैसों का इश्यू चल रहा था, वो भी निपट गया है। कृष्णा का The Kapil Sharma Show के सीज़न में नजर आए थे, लेकिन इस सीज़न से शुरुआत से ही प्रोडक्शन टीम से उनके अलगाव की खबरें आ रहीं थीं।

अफवाहें तो ये थी, कि कृष्णा का कपिल शर्मा से मतभेद चल रहा है। जिस वजह से, वो शो पर वापसी नहीं कर रहे हैं। हालांकि कृष्णा और कपिल दोनों ने ही न्यूस को खारिज कर दिया था। उनका कहना था कि पैसों पर बात अटकी है। अब लगता है कि मामला सेट हो गया है, कृष्णा ने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि कैसे पहले दिन ही उनका ग्रैंड वेलकम किया गया कृष्णा ने बताया कि, किकू और कपिल ने उन्हें देखते ही गले लगा लिया।

यह भी पढ़ें:- शाहरुख खान कि फिल्म जवान का ट्रेलर इस डेट को होगी रिलीज जानिए नई अपडेट ?

कपिल शर्मा शो में कृष्णा अभिषेक की वापसी से हैं खुश !

सबने बैठकर जोक्स भी डिसकस किये, और अर्चना जी से फ़ोन पर बात हुई। ये दिलों में बदलाव नहीं बल्कि कॉन्ट्रैक्ट में बदलाव का असर है। तभी मैं शो पर वापस आ गया हूँ। कॉन्ट्रैक्ट में कई प्रॉब्लम्स थे, सिर्फ पैसा ही नहीं! जो सब सॉल्व हो गए, मुझे बेहद खुशी है। वापस आकर सपना की एंट्री होगी बढ़िया तरह से। घर का भूला शाम को घर लौटकर आए तो उसे भूला नहीं कहते, ये वही वाला हिसाब है।

कृष्णा ने आगे कहा कि मेरा इस चैनल और शो के मेकर्स से पुराना नाता है। वो रिश्ता इतना प्युर अच्छा है, की उसकी वजह से ही मैं वापस आया हूँ। मैं उन दर्शकों को भी शुक्रिया अदा करता हूँ, जो लगातार मेरी वापसी की डिमांड कर रहे थे। ये लोगो का प्यार है, जो मैं आज इस शो में फिर से शूटिंग कर रहा हूँ। कपिल शर्मा शो का चौथा सीज़न सितंबर 2023 को शुरू हुआ था। इस कॉमेडी शो में कपिल शर्मा के साथ अर्चना पूरन सिंह कीकू शारदा सुमोना चक्रवर्ती भी है।

Sonu Roy
Welcome to Ottji, an Entertainment Website that Provides Latest news, Reviews and Updates on Movies, Web Series and more! that informs and Entertains all Our Viewers.
RELATED ARTICLES
- Google Ads -

Entertainment

- Google Ads -
error: Content is protected !!