Madhuri Dixit ने उर्फी जावेद को अपने इवेंट से बाहर निकलवा दिया। इस बात से उर्फी इतना तन बना गई है, कि उन्होंने सबकुछ सिर पर उठा लिया है, और फिर उर्फी ने खुद इस बात का खुलासा किया कि कल रात उन्हें ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड की ओर से सेरेमनी में इन्वाइट किया गया था।
लेकिन ऐन वक्त पर इवेंट वालों ने उर्फी से कहा कि, वो इस इवेंट में ना आये! और फिर उर्फी अपनी इस घनघोर बेइज्जती के बाद Madhuri Dixit पर चढ़ बैठी है। और फिर जावेद ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
जिसमें उन्होंने लिखा है इस इवेंट के बारे में एक मजेदार बात बताती हूँ, मुझे इनवाइट करने के लिए इन्होंने मेरी टीम से संपर्क किया। मैंने इन्विटेशन कबूल कर लिया और अपने प्लैन कैंसिल कर दिए।
यह भी पढ़ें:- Janhvi Kapoor ने डांस करते हुए Salman Khan के साथ लगाए ठुमके, वायरल हुआ वीडियो
Madhuri Dixit ने Urfi Javed की बेइज्जती?

आउटफिट का इंतजाम भी कर लिया, आखिरी वक्त पर उन्होंने मेरी टीम को बताया कि मैं इनवाइटेड ही नहीं हूँ। जब मैंने इसकी वजह पूछी तो अवॉर्डशो के ऑर्गनाइजर ने कहा, “ कि आप माधुरी की गेस्ट लिस्ट में नहीं है, मैं कहीं जाने के लिए मर नहीं रही हूँ, पर किसी को आखिरी वक्त पर बुलाकर मना करना, ये क्या है?
ग्लोबल एक्सीलेंस अवॉर्ड में कई सितारों ने शिकायत की थी। यहाँ टीवी और फ़िल्म से जुड़े कई स्टार्स आये थे। उसमें Madhuri Dixit भी थी। हालांकि उर्फी के आरोपों पर, माधुरी या इवेंट ऑर्गनाइजर की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
लेकिन उर्फी के साथ ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्हें इस तरह से बेइज्जत किया गया हो। वेल, आपको क्या लगता है उर्फी का आना क्यों कैंसिल कराया गया है? इस पर आपका क्या कहना है, आप हमे कमेंट करके जरूर बताइए।
यह भी पढ़ें:- Nora Fatehi के वाइट बॉडीकॉन आउटफिट को कॉपी करने पर ट्रोल हुईं Kate Sharma? लोगो ने ड्रेस में देख उन्हें ‘कॉपीकैट’ कहा!