ठीक इसी वजह से ऊपर वाले ने समय यात्रा की ताकत किसी इंसान के दिमाग में नहीं डाली, वरना ऐसा ही हो जाता सबके साथ तो नहीं लेकिन बहुत सारे लोगों के साथ ऐसा ही होता। तो गाइस फाइनली समय यात्रा का पार्ट 2 रिलीज हो चुका है, और इस पार्ट 2 में मुझे क्या अच्छा और क्या बुरा देखने को मिला। यही मैं आज आप लोगों को इस पोस्ट में बताने वाला हूं और यह भी बताऊंगा सीरीज अब हमारे लायक बनी है या फिर नहीं, तो चलिए फटाफट से जान लेते हैं।
Samay Yaatra Primeplay Web Series Info
Series Name | Samay Yaatra Part 2 |
Genre | Romance / Darma |
Lead Cast | Aishwarya AgrawalAshwinPriyanka |
Director | Porus |
Season | 1 |
Total Episode | 3 / 4 |
Language | Hindi, Tamil, Telugu Bangla |
Release date | 21 April 2023 |
Ott Platform | Primeplay App |
Samay Yatra Part 2 Web Series Review

हम लोगों ने इसके पार्ट वन को देखा था और पार्ट वन आप लोगों को मजेदार देखने को मिला था। अब इसका पार्ट 2 भी गाइस आप लोगों को मजेदार देखने को मिलेगा। लेकिन हम लोगों ने जैसा सोचा था सीरीज में वैसा नहीं हुआ। हम लोगों को लगा कि दोनों मांओं को लास्ट में भुला दिया जाएगा। लेकिन हम लोगों को ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।
जबकि लड़का समय यात्रा कर रहा था, तो हो सकता था यहां पर कि दोनों का भिड़ान हो जाता, लेकिन गाइस ऐसा नहीं हुआ। लेकिन फिर भी सीरीज मजा देती है। जो दो एक्ट्रेस हम लोगों को पिछले बार देखने को मिली थी वह तो है ही, इसके साथ-साथ दो एक्ट्रेस आप लोगों को और देखने को मिलेंगी जो आप लोगों को पूरी तरीके से इंटरटेन करने की कोशिश करेंगी।
इस सीरीज को मैंने देखकर जाना, किस समय यात्रा करना ठीक नहीं नुकसान अपना ही होता है, जब पता चलता है कि मैंने अपनी के साथ ही किया कर दिया। सीरीज को कल फ्राइडे के दिन रिलीज कर दी गई है Primeplay के ऐप पर और गाइस इस सीरीज में आप लोगों को दो एपिसोड देखने को मिलते हैं। जिसकी टाइम डेकोरेशन 30 से लेकर 35 मिनट के बीच हम लोगों को दिखाई जा रही है।
Samay Yatra Part 2 Web Series Release date

दोनों एपिसोड आप लोगों को सीरीज में कमाल के देखने को मिलेंगे। दोनों में आप लोगों को अच्छा मजा आएगा। सीरीज की स्टोरी आप लोग ज्यादा दिमाग में मत लेना, बस सीरीज इंटरटेनमेंट के लिए बनी है देखो और खुश रहो। और गाइस इस सीरीज में आप लोगों को सारे लोगों का काम काफी अच्छा देखने को मिलता है, फिर चाहे वह एक्टर हो या फिर एक्ट्रेस सारे लोग आप लोगों को सारी तरफ से मजा देने की कोशिश करेंगे।
बस आप लोगों को मजा उठाने की देर है, तो मैं कहता हूं जिन्होंने अभी तक इस चीज को नहीं देखा है, जाओ क्या कर रहे हो सीरीज को जाकर देख लो। मुझे यह सीरीज पसंद आई है, मैंने इस सीरीज को इंजॉय किया। अगर आप लोगों ने इसको देख लिया है तो मुझे कमेंट करके बता सकते हो कि आप लोगों यह सीरीज कैसी लगी। जो लोग नहीं देखे हैं वो इस सीरीज को जाकर देख सकते हैं।
मजा आप लोगों को पूरी तरीके से मिल जाएगा तो बस यह था वह रिव्यू जो मैं आप लोगों को देना चाहता था। तो बस मिलता हूं आप लोगों एक और नई वेब सीरीज की रिलीज अपडेट के साथ। उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।
आइए जानते हैं, Primeplay ओटीटी प्लेटफॉर्म प्लान के बारे में। इनका प्लान 179 रुपये से शुरू होता है, 1 महीने के लिए अनलिमिटेड स्क्रीनिंग का होता है। अगर आप Primeplay का सब्स्क्रिप्शन खरीदते हैं, तो आपको वेब सीरीज के सारे एपिसोड देखने को मिलेंगे। जिसके बाद आप Primeplay के सभी बेहतरीन वेब सीरीज देख सकते हैं।