HomeEntertainmentशाहरुख खान कि फिल्म जवान का ट्रेलर इस डेट को होगी रिलीज...

शाहरुख खान कि फिल्म जवान का ट्रेलर इस डेट को होगी रिलीज जानिए नई अपडेट ?

लो जी, हो गया पक्का! अब 2 जून को थिएटर में शाहरुख का तूफान भी आएगा और उससे पहले फ़िल्म का पहला ट्रेलर भी आउट किया जाएगा। क्योंकि Jawan Movie के ट्रेलर का बम फोड़कर शाहरुख फैन्स के बीच, एक्साइटमेंट का लेवल हाई करने वाले हैं। 

क्योंकि शाहरुख ने Jawan Movie के ट्रेलर को मई में रिलीज करने का मन बना लिया है। फैन्स को फ़िल्म से झलक दिखाने का मन बना लिया है, लेकिन मई में किस  विक पर और किस डेट को जवान का ट्रेलर आ रहा है। चलिए जानते है जवान के ट्रेलर को लेकर आई झन्नाटेदार अपडेट के बारे में।

शाहरुख खान की जवान कब रिलीज होगी?

दरअसल कुछ महीनों से ऐसी खबरें आ रही है कि Jawan अपनी तय रिलीज डेट यानी 2 जून 2023 को रिलीज नहीं हो सकती है, लेकिन अब ये फाइनल हो गया है कि फ़िल्म अपने तय डेट पर ही रिलीज होगी। क्योंकि रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और डायरेक्टर अटली कुमार की टीम चौबीसों घंटे काम कर रही है और ये पक्का कर रही है, कि फ़िल्म 2 जून 2023 को थिएटर में दहाड़े!

एस पर सोर्सेस जवान की टीम भी फ़िल्म का प्रमोशन शुरू करने के लिए कमर कस रही है, और इसके अगले हफ्ते यानी मई के पहले हफ्ते से शुरू होने की उम्मीद है। ये चार से पांच वींक का एक कड़ा प्रोमोशनल कैम्पेन होगा। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि ट्रेलर की जल्दी ही गाने के बाद रिलीज होने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें:- नेहा शर्मा बेहद खूबसूरत अंदाज में, उनका यह लुक देख लोगों के छुड़ाए पसीने!

जवान फिल्म का ट्रेलर रिलीज कब किया जाएगा न्यू अपडेट?

जवान के लिए एक्साइटमेंट पहले से ही है, और ये सॉन्ग ट्रेलर रिलीज और भी ज्यादा हाइप क्रिएट करेगी। हालांकि कहा ये भी जा रहा है की एक टीचर पहले रिलीज किया जा सकता है। और उसके बाद मई के पहले सप्ताह में नया प्रोमो लॉन्च किया जाएगा जो कि ट्रेलर होगा। टीज़र जो पिछले साल रिलीज किया गया था दर्शकों के लिए जवान की दुनिया का एक इंट्रो था। 

ऐसे में नए टीजर और ट्रेलर से किरदारों और प्लॉट के बारे में और भी बातें निकलकर सामने आएंगी। लिहाजा मई के पहले वीक में फैन्स को शाहरुख खान का डबल रोल के और भी कई शेड देखने को मिलेगा। फ़िल्म की कहानी पर से थोड़ा और पर्दा उठेगा, और नयनतारा और विजय थारा पति के किरदार के बारे में, संजय दत्त और अल्लू अर्जुन के रोल के बारे में खुलकर पता लगेगा।

इसी के साथ दीपिका, शाहरुख के साथ किस तरह से रोल में हैं, ये भी सामने आएगा। देखिये जवान की प्रमोशन में करीब एक महीना दिया जाएगा और उन्ही बीच 2 जून से पहले? Jawan Movie की रिलीज से करीब बीस से पच्चीस दिन पहले, ट्रेलर रिलीज या फिर टीचर सॉन्ग को आउट किया जाएगा। ताकि बस हाई लेवल पर बने, और शाहरुख की फ़िल्म थिएटर में बवाल करे।

अब देखने वाली बात होगी कि शाहरुख की Jawan Movie मई के महीने में कितना हाइप क्रिएट करती है। और पठान की तरह ही फ़िल्म देश दुनिया में गदर मचाती है या फिर नहीं ये भी देखने वाली बात रहेंगी। खैर आप बताइए, शाहरुख खान की फ़िल्म की पहली झलक देखने के लिए आप कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं। हमें अपनी राय कमेंट करके जरूर बतायें।

Sonu Roy
Welcome to Ottji, an Entertainment Website that Provides Latest news, Reviews and Updates on Movies, Web Series and more! that informs and Entertains all Our Viewers.
RELATED ARTICLES
- Google Ads -

Entertainment

- Google Ads -
error: Content is protected !!