Sonakshi Sinha Dahaad Web Series की पूरी टीम मुंबई में एक साथ इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची थी। जिसकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, सोनाक्षी दौरान काफी ग्लैमरस लुक में नजर आईं। उन्होंने ग्रीन आउटफिट पहना हुआ था, सोनाक्षी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए बालों को पोनीटेल में कैर्री किया था।
ग्लोसी मेकअप और गोल्डन हिल्स के साथ उन्होंने अपने इस ओवरऑल लुक को पूरा किया था। जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थी। जी हाँ दोस्तो ग्रीन कलर की थाई लाइट साचीन की कटआउट ड्रेस पहने हुए हैं। सोनाक्षी के इस अंदाज को देख, फैन्स ने भी जमकर उनकी तारीफें की।
अपनी इस खूबसूरत अंदाज में Sonakshi Sinha अपनी टौंन लेक्स को फ्लॉन्ट करते हुए शानदार अंदाज में यहाँ नजर आए। ऐक्टर्स की एंट्री देखते ही ऊटिंग शुरू हो गई थी। और बस हर कोई ऐक्टर्स को लेकर ट्रंप कर उनकी तारीफें करता हुआ नजर आया था।
यह भी पढ़ें:- Urfi Javed ने दिखाया अपना Backless ड्रेस में जबरदस्त Figure, वायरल हुआ वीडियो
Dahaad वेब सीरीज ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंची Sonakshi Sinha
इस सीरीज से अगर हम बात करें, तो सोनाक्षी के अलावा इस सिरीज़ में विजय वर्मा आपको नजर आएँगे। Dahaad Web Series ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्होंने सोनाक्षी के साथ कई सारे पोज़स दिए। वहीं फेमस ऐक्टर्स शुभम साह भी सीरीज में अहम किरदार निभाने वाले हैं। इवेंट में वो सूट बूट पहन कर पहुंचे थे।
आपको बता दें कि मल्टीस्टारर इस वेब सीरीज के दहाड़ के निर्देशन रीमा कागती और ऊचीका ओबरॉय ने मिलकर किया है। वेल आपको बता दें कि इस वेब सीरीज का प्रेमियर 12 मई को ओटीटी प्लैटफॉर्म ऐमजॉन प्राइम वीडियो पर इसका किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- Malaika Arora ने Gym में बहाया पसीना, टीशर्ट उतारकर पसीना पोछती मलाइका को देख फैंस की लगी भीड़!
साथ ही साथ सिरीज़ में Sonakshi Sinha को आप पहली बार पुलिस ऑफिसर के रोल में देखेंगे। वेल आपको बता दें कि ऐक्टर्स Sonakshi Sinha बीते काफी वक्त से, अपनी पर्सनल प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है।
हालांकि एक बार फिर से ऐक्टर्स को जब लोगों ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट पे देखा। तो हर कोई उनकी जमकर तारीफें करता हुआ नजर आया हैं। आप हमें कॉमेंट करके जरूर बतायें। Sonakshi Sinha अपनी ग्रीन कलर की ड्रेस में आपको कैसी लग रही है? आप हमें कमेंट करके बताएं।