हेयरी पॉटर लुक को लेकर जमकर ट्रोल हुईं उर्फी जावेद, बालों से बनाई ड्रेस, यूजर्स बोले- ये नौटंकी है! हाल ही में Urfi Javed ने अपनी पुरानी साड़ी से नया लुक क्रिएट किया, पर्स को हेयर क्लिप की तरह इस्तेमाल किया और ये वीडियो वायरल हो गया।
अब वह बालों के साथ अपनी ड्रेस बनाती है लेकिन बुरी तरह ट्रोल हो जाती है। उर्फी ने अपने खूबसूरत और बोल्ड लुक से एक बार फिर सबका ध्यान खींचा है। Urfi Javed के ड्रेसिंग सेंस को लेकर कई तरह के विवाद चल रहे हैं। फिर भी उर्फी ने यह बयान दिया कि वह जो भी कर रही है अपना काम जारी रखेगी।
Urfi Javed ने बालों से बनाई ड्रेस?
इन्टरनेट सेनसेशन उर्फी जावेद अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से जानी जाती है। अब हर दिन अपना एक नया लुक लेकर वह अपने फैन्स के सामने हाजिर हो जाती है। Urfi Javed की खास बात यह है कि वो किसी भी चीज़ से अपने लिए ड्रेस बना लेती है। अब भाई! खाने की चीजों से लेकर कबाड़ से जुगाड़ तक की चीजों से उर्फी अपनी ड्रेस बना चुकी है। इसी बीच उर्फी एक बार फिर से अपने एक नए और बेहद ही अतरंगी लुक के साथ सामने आ चुकी है।
उनका ये लेटेस्ट विडिओ फिर से वायरल हो चुका है। जी हाँ, और फिर उर्फी जावेद इस बार अपने हेरी लुक के साथ सामने आई है। उनकी बॉडी पर जो है, वो हेर्स देखने को मिल रहे हैं। इतना ही नहीं उर्फी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है। Hairy Potter! अब भाई, उर्फी का ये अजीबो गरीब लोग जो है, वो फैन्स को तो बिल्कुल भी नहीं भर रहा है।
Hairy Potter Look पर fans का जबरदस्त Reaction
सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल तो हो रहा है, साथ ही इतने बड़े ब्रैंड के Hairs एक्स्टेन्शन ब्रैंड की ओनर पारुल गुलाटी ने भी उनकी तारीफ की है। मगर क्या करें फैन्स को तो उर्फी का अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। उर्फी के विडिओ पर लगातार फैन्स जो है, अजीबोगरीब कॉमेंट्स कर रहे हैं, और अपनी नाराजगी जाता रहे हैं। एक यूसर लिखती हैं, वेरी थॉटफुल! वहीं एक दूसरे यूजर लिखते हैं, ये क्या क्या देखने को मिल रहा है भगवान आपकी दुनिया में क्या हो रहा है?
वहीं एक और यूजर लिखते हैं, इसका मानसिक संतुलन हिल गया है। दूसरे यूजर लिखते हैं बस बहुत हो गया इतना बेशरम होगी? इस बीच पारुल गुलाटी बहुत ही मजेदार कमेंट करती है, लिखती है! Only you could have done this I am so happy to see you in Hair dress! अभी उर्फी जावेद कुछ पहने और लोग उसपर कॉमेन्ट ना करे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। फिलहाल आपको बता दें कि, उर्फी जावेद ने हाल ही में एक साड़ी से बनी अपनी ड्रेस शेयर की थी।
जो उनका वो लोग काफी ज्यादा लोगों को पसंद आया था। इतना ही नहीं उर्फी जावेद ने एक बहुत ही इंटरनैश्नल कॉस्टली ब्रैन्डस के बैग को अपने हेयर स्टाइल के तौर पर यूज़ किया था। ऐसे में अभी उर्फी जावेद का ये नया लुक जो है, फिलहाल तो सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है। और तरह तरह के कॉमेंट्स करके उर्फी को ट्रोल किया जा रहा है। अभी के लिए फिलहाल इतना ही बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज खबरों में बने रहने के लिए Ottji वेबसाइट को फॉलो करें।