Raveena Tandon हमेशा ही अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है, बीते दिनों ही उन्हें पदमिनी अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। और हाल ही में Raveena Tandon ने एक इंटरव्यू के दौरान, ये खुलासा किया है की भाई उन्होंने छैया छैया सॉन्ग पर आखिर क्यों डांस नहीं किया। और इस पर मलाइका अरोड़ा ने डांस आखिर कैसे किया? उन्हें कैसे मिला ये गाना!
और आपको बता दें कि Raveena Tandon सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। अपनी तस्वीरों और वीडियो शेयर करती नजर आती है, जीसको लेकर वो टाइम लाइट में भी बनी रहती हैं। हाल ही में उन्हें पदमिनी से भी नवाजा गया है। लेकिन इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान की फ़िल्म दिल से की बेहतरीन गाने छैया छैया को लेकर उनसे बात की गई।
Raveena Tandon ने रिजेक्ट कर दिया था ‘छैया छैया’ गाने को
इस पर एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्हें पहले ये गाना ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इस गाने में काम करने से इनकार कर दिया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस गाने का ऑफर, फ़िल्म रक्षक के सॉन्ग शहर की लड़की के बाद आया था। उनकी मानें तो उन दिनों एक स्टीरियोटाइप था जहाँ अगर कोई एक्ट्रेस फ़िल्म में आइटम सॉन्ग करती है, तो शायद उसकी छवि वैसी ही बन जाती है।
ऐसे में वो नहीं चाहती थी कि वो सिर्फ आइटम सॉन्ग में डांस करने वाली एक अभिनेत्री बन के रह जाए, जिसकी वजह से ऐक्टर्स ने इस गाने में ही काम करने से साफतौर पर इनकार कर दिया था। जी हाँ, इतना ही नहीं, इस गाने को पहले ही शिल्पा शेट्टी को भी ऑफर किया गया था, लेकिन शिल्पा शेट्टी का भी उस वक्त यही आदम था। उनको लेकर भी स्टीरियोटाइप था कि ऐक्टर्स सिर्फ आइटम सॉन्ग करती है।
यह भी पढ़ें:- कब रिलीज होगी Adipurush फिल्म का ट्रेलर? और किन दो जगहों पर होगा आदिपुरुष इवेंट!
जिसके बाद शिल्पा शेट्टी ने भी इस गाने में काम करने से मना कर दिया था। बता दें कि खुद फराह खान ने भी, ट्वेंटी नाइनटीन में इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में खुलासा किया था, कि उन्होंने इस गाने के लिए शिल्पा शेट्टी से लेकर Raveena Tandon तक कई अभिनेत्रियों को कॉन्टैक्ट किया। हालांकि किसी ने भी इस गाने को करने के लिए हामी नहीं भरी थी। उन्होंने बताया कि मल्लिका उन दिनों अपने मोडलिंग करियर में थी।
और उस वक्त वो अपनी मोडलिंग की शुरुआत करना चाहती थी। और एक अच्छा ब्रेक चाहती थी इंडस्ट्री में। ऐसे में मलाइका को कोई गाना ऑफर किया गया ! और मलाइका अरोड़ा और रातों रात स्टार बन गयी। मैं आपको बता दें की छैया छैया गाने से ही मलाइका ने इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। और इसके बाद से लेकर अब तक मलाइका अरोड़ा का बस आसमान छू रहा है। और आपको बता दें कि फ़िल्म दिल से मैं शाहरुख खान के साथ प्रीटीज़िंटा और कई अभिनेत्रियों नजर आयी थी।
यह भी पढ़ें:- Hina Khan का ये Bold रूप देख पब्लिक, मार रही ताने! वायरल हुआ वीडियो