HomeEntertainmentRanbir Kapoor ने Yeh Jawaani Hai Deewani 2 के सीक्वल पर दिया...

Ranbir Kapoor ने Yeh Jawaani Hai Deewani 2 के सीक्वल पर दिया बड़ा अपडेट?

Yeh Jawaani Hai Deewani 2 Upcoming Movie: रणबीर कपूर ने अपने फैन्स को एक झन्नाटेदार अपडेट दे दिया है। ये जवानी है दीवानी के रिलीज के दस साल बाद रणबीर कपूर ने इसके सीक्वल को लेकर बड़ा हिंट दे दिया है। जिसकों लेकर के फैन्स अब सुपर डुपर एक्साइटेड हो चूके हैं, तो आखिर क्या कुछ कहा है रणबीर ने, फ़िल्म के दूसरे पार्ट को ले कर? आइए जानते हैं।

दरअसल रणबीर कपूर ने फ़िल्म की सीक्वल को लेकर कहा है कि मुझे लगता है की ये जवानी है दीवानी का अच्छा सीक्वल बनेगा। फ़िल्म के सीक्वल के लिए अयान मुखर्जी के पास अच्छी स्टोरी थी, लेकिन वह ब्रह्मास्त्र में बिज़ी हो गए, और इस कारण सीक्वल पर काम नहीं हो सका। फ़िल्म का प्लॉट दस साल आगे की कहानी को दिखाएगा, जहाँ बनी, नैना, अभे और अदिति अपनी-अपनी लाइफ में बिज़ी होंगे।

बताते चले की फ़िल्म ये जवानी है दीवानी में रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की लव स्टोरी को भी दिखाया गया था। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। लव स्टोरी और दोस्ती लोगों को इतनी पसंद आई थी कि इसके सीक्वल की मांग काफी समय से करने लगे थे लोग। अब ऐसे में इस पर रणबीर कपूर ने कहा है कि उन्हें लगता है कि Yeh Jawaani Hai Deewani 2 एक अच्छा सीक्वल होगा।

यह भी पढ़ें:- ऐसा क्या था Janhvi Kapoor के इस बिकिनी Photoshoot में जो नहीं आया बहन Khushi Kapoor को पसंद?

रणबीर कपूर ने Yeh Jawaani Hai Deewani 2 फिल्म की कहानी का किया खुलासा!

Yeh Jawaani Hai Deewani 2 Movie

आयान ने इस पर बहुत अच्छी कहानी बनाई है, उन्होंने कहा कि मुझे याद है। लेकिन फिर वो इस ब्रह्मास्त्र जर्नी में चला गया। लेकिन कभी मत कहो वो इसे कुछ सालों के बाद बना सकता है। मुझे लगता है कि उन किरदारों को एक्स्प्लोर करना काफ़ी दिलचस्प है, और अच्छा होगा। रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अयान ब्रह्मास्त्र पार्ट वन और पार्ट टू के बीच दूसरा पार्ट बना सकते हैं।

रणबीर ने कहा था अयान ब्रह्मास्त्र बनाने की जर्नी पर है, जो बहुत समय लेने वाला है। लेकिन हमने अक्सर Yeh Jawaani Hai Deewani 2 के बारे में बात की है। उनके पास इसके लिए एक आइडिया भी है, और वो शायद ही कभी कहते है की हमे बस इतना करना चाहिए था कि एक आसान फ़िल्म होगी। ऐसे में ब्रह्मास्त्र तो पिछले साल ही रिलीज हो गई और इसके दूसरे और तीसरे पार्ट को लेकर के भी अभी प्लानिंग चल रही है।

Created by zoom

और ये साल 2025 और 26 में आएगी। लेकिन Yeh Jawaani Hai Deewani 2 पर रणबीर कब तक काम करने वाले हैं। इस पर रणबीर ने खुलासा नहीं किया है, लेकिन रणबीर कपूर की फ़िल्म का दूसरा पार्ट बनेगा ये बात तय हो गई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ़िल्म साल 2013 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी‌। इस फ़िल्म को खूब पसंद किया गया था।

ये जवानी है दीवानी साल 2013 की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी। अब ऐसे में देखने वाली बात होगी की, Yeh Jawaani Hai Deewani 2 की थीम क्या होगी! और इस पर काम कब से शुरू होगा। मेकर्स इस बारे में हिंट कब तक देते हैं ये भी देखने वाली बात रहेंगी। खैर आप बताइए बनी और नैना की कहानी को एक बार फिर से देखने के लिए आप कितने ज़्यादा एक्साइटेड हैं। 

यह भी पढ़ें:- 46 साल की उम्र में Malaika Arora से भी बोल्ड होती जा रही है Chitrangada Singh, वायरल हुआ वीडियो

Sonu Roy
Welcome to Ottji, an Entertainment Website that Provides Latest news, Reviews and Updates on Movies, Web Series and more! that informs and Entertains all Our Viewers.
RELATED ARTICLES
- Google Ads -

Entertainment

- Google Ads -
error: Content is protected !!